प्रसव प्रकरण: कोरोनावायरस का डर महिला का पति दिल्ली जैसे हॉटस्पॉट से आया पीपीई किट पहनकर करवाया प्रसव

नई टिहरी 
जिला  अस्पताल को पीपीपी मोड में संचालित किया जा रहा है। इसका संचालन  जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल करता है। जिले में थौलधार ब्लॉक के बंगियाल गांव निवासी मनोज सिंह प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी नीलम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उपस्थित चिकित्सक ने नीलम की जांच शुरू की। इस बीच नीलम ने बताया कि उनके पति मनोज तीन मई को दिल्ली से लौटे हैं और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। आरोप है कि यह सुनते ही चिकित्सक ने कहा उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा सकता। आरोप है कि हिमालयन हॉस्पिटल के  प्रबंधक पुनीत गुप्ता ने उन्हें बताया कि अभी मनोज की क्वारंटाइन अवधि पूरी नहीं हुई है और महिला को भर्ती करने से अन्य मरीजों को खतरा हो सकता है।
इस दौरान थौलधार की पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल भी वहां पहुंची और प्रबंधन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने प्रशासन को सूचना दी। इस एसडीएम फिंचाराम चौहान अस्पताल आए और प्रबंधन व चिकित्सकों को से बात कि तब जाकर करीब तीन घंटे बाद महिला को भर्ती किया गया। एसडीएम ने इसे अमानवीय व्यवहार बताते हुए कहा कि अस्पताल प्रबंधन को चेतावनी दी गई है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि उन्होंने सुझाव दिया था कि पीपीई किट पहनकर महिला का प्रसव कराया जाए, लेकिन प्रबंधन ने उनकी नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है
दूसरी ओर हिमालय अस्पताल के प्रबंधक पुनीत गुप्ता ने कहा कि पहले महिला को भर्ती किया गया था, लेकिन जब पता चला की पति होम क्वारंटाइन है तो चिकित्सकों को नियमों को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई। अब महिला को भर्ती कर लिया गया है।
 क्योंकि कोरोना के खौफ के चलते पूरा विश्व परेशान है हिमालयन हॉस्पिटल बोराड़ी के प्रबंधन का सवाल उठाना भी लाजमी है इससे पूर्व भी कई प्रसव हिमालय हॉस्पिटल बौराड़ी में हुए हैं हर किसी को अपनी जिंदगी की हिफाजत करना जरूरी है आखिर सवाल उठता है कि जिला अस्पताल बोराड़ी का संचालन हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है इन पर ही बार-बार उंगलियां क्यों उड़ती रहती है क्योंकि सुविधाएं भी पहले से बेहतर हुई ह्रै क्योंकि उक्त महिला का पति दिल्ली जैसे हॉटस्पॉट से आया था जहां कई मौतें भी कोरोनावायरस के चलते हुई है कई लोग बीमारी से पीड़ित भी है


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image