कार्यवाही:अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा  पास का  दुरुपयोग करते हुए  जनपद से बाहर आवागमन किया जा रहा , जिलाधिकारी

नई टिहरी
कोरोना वायरस कोविड-19  से सुरक्षा  एवं रोकथाम  के लिए  जिला मुख्यालय सहित  क्षेत्रीय कार्यालयों में अधिकारियों /कर्मचारियों की तैनाती की गई है। आवश्यक सेवाओं  निरंतरता बनी रहे, इस हेतु  सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में  आवागमन एवं कार्य संपादित करने के लिए पास निर्गत किए गए हैं।  लेकिन  कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा  पास का  दुरुपयोग करते हुए  जनपद से बाहर आवागमन किया जा रहा है । जिलाधिकारी डॉ० वी० षणमुगम ने पास के दुरुपयोग करते हुए जनपद से बाहर  जाने व वापस आने पर  कॉरेन्टीन पर नही रहने जैसी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चेक पोस्टों पर तैनात  पुलिस/राजस्व विभाग के अधिकारियों के ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों की सख्ती से स्क्रीनिंग करते हुए इसकी सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।  विगत 13 मई को देहरादून से लौटे प्रभागीय वन अधिकारी टिहरी डैम वन प्रभाग वी०के०सिंह एवं उनके वहां चालक धन सिंह को  सीआरटी नई टिहरी  द्वारा 16 मई को कोरेंटिन कर दिया गया है । जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पास का दुरुपयोग करते हुए यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र से अन्य जनपद में जाता है।  तो संबंधित अधिकारी के प्रति नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।