ऋषिकेश
दुबई में रह रहे टिहरी निवासी कमलेश भट्ट का
आज ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, परिजन सुबह दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे गौरतलब है कि. देर रात दुबई से दिल्ली पहुचा। कमलेश भट्ट का शव ओर 25 वर्षीय कमलेश की दुबई में 17 अप्रैल को मौत हुई थी,
24 अप्रैल को दुबई से शव दिल्ली पहुचा था लेकिन भारत सरकार ने वापास लौटाया था ,दुबई से उत्तराखंड के रोशन रतूड़ी जो एक समाज सेवी भी है दुबई में उत्तराखंड के लोगो की मदद भी करते है उन्होंने सरकार से दुबारा बात की ओर उनके प्रयाश से कमलेश भट्ट का शव भारत पहुचा आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद कमलेश का शव अपने देश पहुंचा और गंगा तट पर पंचतत्व में विलीन हुआ लॉक डाउन के चलते सीमित संख्या में परिजन घाट पर मौजूद रहे।
दुःखद: कमलेश भट्ट का शव का हुआ अंतिम संस्कार