पूर्व सीएम हरीश ने प्रवासियों के मामले में सरकार की आलोचना की
रावत ने कहा है कि सरकार को प्रवासियों को बॉर्डर पर ही कोरेन्टीन करना चाहिए था
मैंने सरकार को सुझाव भी दिया था कि उत्तराखंड में आते ही जांचकर कोरेन्टीन करें
लेकिन सरकार ने गलती कर दी और गांवों में भेजकर प्रधानों को जिम्मेदारी दी
अब कई प्रवासियों में कोरोना पॉज़िटिव आने से विद्वेष की भावना बढ़ रही है
सभी प्रवासी अपने भाई-बहन हैं, सभी को नियमों का पालन करना होगा
प्रवासियों से भेदभाव ना करें बल्कि सभी को अनुशासन और संयम से काम लेना होगा
सुरक्षा: सरकार को प्रवासियों को बॉर्डर पर ही कोरेन्टीन करना चाहिए था, हरीश रावत