नई टिहरी पर्यटन ग्राम कुटठा को कूड़ा ग्राम बनाने का विरोध।
टिहरी झील के किनारे कुटठा ग्राम में कूड़ा डंपिंग जोन बनाये जाने का ग्रामिणो ने किया विरोध,कहा पिछले सरकार ने कुटठा को पर्यटन ग्राम के रूप में घोषित किया था और यही से रोप वे भी जाना था लेकिन अब पालिका द्वारा वहा कूड़ा डंपिंग जोन बनाया जा रहा है जिसका ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
<no title>नई टिहरी पर्यटन ग्राम कुटठा को कूड़ा ग्राम बनाने का विरोध।