नई टिहरी
के बौराड़ी में युगल जोड़े ने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर लिए साथ फेरे शादी में सीमित लोग ही हुए सरीख,बिना ढोल नागाड़े और डीजी हुई शादी दुर्गा मंदिर मैं सम्पन्न हुई
पंडित को साथ लेकर दुल्हन को लेने टिहरी जिले के जौनपुर की दुल्हन नई टिहरी का दूल्हा प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए सीमित लोगों को ही दी थी अनुमति
दरअसल टिहरी जिले के जौनपुर अतोल गुसाई की बेटी मोनिका की शादी नई टिहरी के अजीत बिष्ट के साथ लगभग आठ माह पहले तय हुई थी शादी का समय पास आते ही शादी की सारी तैयारियां की गयी तभी अचानक कोरोना संक्रमण के चलते देश मे लाकडाउन हो गया दोनों पक्षों ने पंडित से शादी के लिए दूसरे दिन निकालने की बात की मगर एक साल बाद तक कोई शुभ दिन नही मिला जिसके बाद डोंनो पक्ष ने लाकडाउन के बीच ही शादी करने का फैसला लिया और प्रशासन से अनुमति ली प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए सीमित लोगो की ही अनुमति दी जिसके बाद तीन लोगों दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर रचाई शादी
मगर लाकडाउन के चलते भाई दिल्ली रहते है। शादी में शामिल नही हो.सके प्रशासन ने शादी में सरीख होने के लिए सीमित लोगों की अनुमति थी
विवाह संपन्न: युगल जोड़े ने सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाकर लिए साथ फेरे शादी में सीमित लोग ही हुए सरीख,बिना ढोल नागाड़े और डीजी हुई शादी दुर्गा मंदिर मैं सम्पन्न हुई