सहयोग: लोक साईं वृद्धाश्रम" में रह रहे जरूरतमंदों को बांटा एक माह का राशन

परदेश से ही निभा रहे मातृभूमि का फर्ज, 


खाद्य-सामग्री देकर जरूरतमंदों की कर रहे मदद,


" लोक साईं वृद्धाश्रम" में रह रहे जरूरतमंदों को बांटा एक माह का राशन


रिपोट वाचस्पति रयाल


एक ओर जहां वर्षों-वर्षों से गांव की सुध लेने भूल चुके प्रवासी उत्तराखंडी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में बेसब्री के साथ भारी तादाद में अपने पैतृक गांवों की ओर रुख करते हुए वर्षों के सन्नाटे को तोड़ रहे हैं,वहीं देवभूमि के एक सपूत अपनी कर्मभूमि में ही रहकर जन्मभूमि के असहाय बुजुर्गों और जरूरतमंदों की मदद को हाथ बढ़ाकर उनमें नए जीवन का संचार कर जीने की आस जगा रहे हैं।
   यह शख्सियत हैं उदार दिल के उद्योगपति व समाजसेवी जिला टिहरी गढ़वाल (घनसाली) के बचन सिंह रावत।


उत्तराखंड के कई जिलों में जरूरतमंदों की कर रहे हैं मदद
----------------------------------------
  बचन सिंह रावत कोरोना की इस महामारी से उत्पन्न आपदा के इस कठिन दौर में उत्तराखंड के कई जिलों में अपनी ओर से असहाय,पीडित,बुजुर्ग व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री,वर्तन व दवाइयां पिछले कुछ वर्षों से नि:स्वार्थ भाव से वितरित करते आ रहे हैं।
   इसी सिलसिले को आगे  जारी रखते हुए बचन सिंह रावत ने आज देहरादून की स्वयंसेवी संस्था"लोक साईं वृद्धाश्रम" में रह रहे डेढ़ दर्जन से अधिक असहाय बुजुर्गों व जरूरतमंदों को एक माह के लिए खाद्य-सामग्री वितरित की।


लोक साईं वृद्धाश्रम में  जरूरतमंदों को वितरित की 1 माह की राशन
----------------------------------------
    स्थाई तौर पर आंध्र प्रदेश में अपना कारोबार स्थापित कर चुके बचन सिंह रावत भले ही इन दिनों उत्तराखंड न पहुंच पाए हों लेकिन उनके जनकल्याण के कार्य निर्बाध गति से निरंतर जारी हैं,उनके इन कार्यों को इन दिनों उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका बीना बोरा धरातल पर उतारने के काम में जुटी हैं।
     स्वयंसेवी संस्था में रह रहे जरूरतमंदों को आज रावत की ओर से बीना बोरा ने सामाजिक दूरी  का पालन करते हुए आटा,अलग-अलग किस्म की दालें,आलू,प्याज,चीनी,तेल,साबूदाना, मसाले, नहाने व कपड़े धोने के साबुन के अलावा स्टील  के वर्तन  देकर मदद पहुंचाई है।
  खाद्य सामग्री वितरण के दौरान थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला, लोक साईं वृद्ध आश्रम के संचालक आरएस रावत आदि उपस्थित थे।
   बता दें कि इससे पूर्व अभी हाल ही में रावत की ओर से टिहरी जिले के घनसाली व पिन्सवाड़,तथा उत्तरकाशी व चमोली जिलों में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई थी।
    सभी जगहों पर खाद्य सामग्री वितरण का दायित्व  श्री रावत की ओर से लोक गायिका बीना बोरा निभाते चली आ रही हैं।
  मातृभूमि की माटी और यहां रह रहे असहायों के प्रति बचन सिंह रावत का अगाध प्रेम ही तो उन्हें सैकड़ों मील दूर परदेश से ही मातृभूमि का फर्ज निभाने को प्रेरित कर रहा है।जन सरोकारों से जुड़कर जनसेवा की भावनाओं   से ओतप्रोत बचन सिंह रावत में आखिर कुछ तो खास है, जिसने उन्हें उद्योगपति के साथ-साथ ऊंचे दर्जे का समाज सेवी बना दिया।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image