सावघानी:सांसद तीरथ सिंह रावत ने नरेंद्र नगर विधानसभा के कई इलाकों का भ्रमण कर कोरोना से उत्पन्न स्थितियों और परिस्थितियों का जायजा लिया तथा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

 


रिपोर्ट वाचस्पति रयाल


नरेंद्रनगर (टिहरी)लाँकडाउन के बीच  पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने नरेंद्र नगर विधानसभा के कई इलाकों का भ्रमण कर कोरोना से उत्पन्न स्थितियों और परिस्थितियों का जायजा लिया तथा लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।
   नरेंद्र नगर विधानसभा की मुनिकीरेती,ढाल वाला,नरेंद्र नगर,दुआधार,आगरखाल,फकोट,जाजल होते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत विधानसभा  के  केंद्रीय  अस्थल गजा पहुंचे।
  अपने संपर्क अभियान में उन्होंने जगह-जगह लोगों से कोरोना से बचने के  सुझाव देते हुए कहा कि लोग घरों में ही रहें,सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन करें, सैनिजाइजर का प्रयोग करें, घरों को भी सैनिटाइज करवायें, समय-समय पर साबुन से हाथ धोयें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने राजस्व सहित अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक ली।उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के चलते उससे निपटने की तमाम व्यवस्थाओं का अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए  उन्हें निर्देश दिए कि कोई भी भूखा ना रहे,मास्क,सैनिटाइजर  पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, सभी को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। सरकार के पास खाद्यान्न की कमी नहीं है,लिहाजा जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। उत्तराखंड के प्रवासियों को अपने घर लौटने के लिए सरकार मुस्तैद है।जो भी वापस अपने घरों को लौटने के इच्छुक हैं,प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें वापस लाने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
अपने घरों को वापस लौट रहे लोगों के साथ सहयोग किया जाए कहा कि हो सकता है कुछ के पास राशन कार्ड न हों,तो भी उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए।
   गजा में इस मौके पर कोरोना वारियर्स के नाम से जाने जाने वाले पुलिस,स्वास्थ्य,सफाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें सम्मान व आदर दिया गया।
   इस मौके पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुई बेलमती चौहान शहीद स्थल पर जाकर सांसद तीरथ सिंह रावत, नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र खाती,सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र खाती,भाजपा मंडल अध्यक्ष गजा अरविंद उनियाल,तहसीलदार गजा महावीर प्रसाद बसलियाल,लेखपाल विनोद राणा,नोडल अधिकारी सेक्सेना,कमल सिंह चौहान सहित जिले की विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image