पौड़ी
अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी पौड़ी से मुलाकात कर प्राइवेट विद्यालयों की ओर से ट्यूशन के नाम पर फीस वसूलने के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर आग्रह किया गया है कि ब्लॉक डाउन के बाद सभी लोगों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है जिससे कि घर के बिजली और पानी के बिल देने में भी लोग समर्थ नहीं है इसके लिए सरकार को बिन मां का बिजली और पानी का बिल माफ कर देना चाहिए इसके साथ ही सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी प्राइवेट विद्यालयों की ओर से ट्यूशन के नाम पर जो फीस वसूली जा रही है उससे आम जनमानस काफी परेशान है और विद्यालय की ओर से लगातार एसएमएस के जरिए भी विभागों पर दबाव डाला जा रहा है इसके विरुद्ध जो से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि प्रदेश के सभी पेड़ विद्यालयों पर शक्ति से नजर रखी जाए और जो विद्यालय इलाकों से ट्यूशन के नाम पर फीस वसूलने का दबाव डाल रहे हैं उन पर भी जल्द कार्यवाही की जाए
परेशान: विद्यालयों की ओर से ट्यूशन के नाम पर जो फीस वसूली जा रही है उससे आम जनमानस काफी परेशान