नई टिहरी चंबा में थानाध्यक्ष के दुकानदार के साथ बदसलूकी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य तथा एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र रावत से मिला ज्ञापन सौंपते हुए मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन में चंबा के व्यापारी सुशील रावत ने बताया कि उनकी चंबा चौक पर डेली नीड और कोरियर की दुकान है बीती 5 मई को उनकी दुकान पर आकर वेवजह ग्राहकों से अभद्रता की ज्ञापन में अवगत कराया कि पूर्व में थानाध्यक्ष इस तरह का अभद्रह व्यवार कर चुके हैं और विरोध पर दोबारा ऐसा न कारने काआश्वासन दे चुकेहै। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों के सुशील रावत रावत योगेश उनियाल आदि लोग शामिल थे
मांग: थानाध्यक्ष के दुकानदार के साथ बदसलूकी करने का आरोप