ऋषिकेश
कोरोना काल मे राफ्टिंग व्यवसाय ठप्प। 20 हजार लोग बेरोजगार। करोबारियों ने सरकार से राहत पैकेज देने की करी मांग।
कोरोना महामारी में राफ्टिंग व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट होता नजर आ रहा है। लॉकडाउन में कारोबार नहीं चलने से इससे जुड़े करीब 20 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। करोड़ों रुपए का नुकसान भी व्यवसाइयों को हुआ है। इन तमाम लोगों के आगे अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कारोबारियों ने अब सरकार से राफ्टिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए राहत पैकेज देने की मांग की है। उन्होंने गंगा नदी राफ्टिंग समिति को शुल्क के तौर पर दी जाने वाली धनराशि को भी राहत के तौर पर उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
कोरोना: राफ्टिंग व्यवसाय ठप्प।करोबारियों ने सरकार से राहत पैकेज देने की करी मांग।