गिरफ्तार: बाइक पर शराब और गिलास लेकर घूमते और ग्राहक मिलने पर शराब परोस देते, जानकारी मिलने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर. कोरोना संक्रमण में इंदौर को छोड़कर सभी स्थानों पर शराब दुकानें खुल गईं हैं। शराब के दीवानों की दुकानों पर लग रही भीड़ को देखते हुए इंदौर के दो बदमाशों ने चलती-फिरती शराब दुकान ही शुरू कर ली। ये बदमाश बाइक पर शराब और गिलास लेकर घूमते और ग्राहक मिलने पर शराब परोस देते, लेकिन आज ग्राहक के बदले रास्ते में उन्हें पुलिस मिल गई।


पुलिस ने निरंजनपुर से वहीं के धीरज पिता महेश सोलंकी और प्रकाश पिता बाबूलाल सोलंकी को गिरफ्तार किया है। टीआई संतोष दूधी ने बताया कि आरोपित पुराने बदमाश हैं। वे पहले भी अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। अवैध शराब बनाना और बेचना उनका काम है। लॉक डाउन के चलते शराब दुकानें बंद हैं। इसी का फायदा उठाकर आरोपितों ने शराब बनाना शुरू कर दी। वह घर पर ही महुए से देसी शराब बनाने लगे। घर से बेचने पर जल्दी पकड़े जाने की आशंका थी। इसके चलते दोनों बदमाश बाइक पर शराब की केन लेकर निकल पड़ते। उनके पास में गिलास भी रहते। ग्राहक मिलने पर 10 रुपए गिलास के हिसाब से उसे शराब पिला देते और आगे बढ़ जाते। उनका यह गोरखधंधा चल रहा था कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल गई और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने तक पैदल ही लाया गया और सड़क पर सबक भी सिखाया गया। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image