नई टिहरी
आज अलग अलग जगह से लगभग 28 बसे पहुची कोविद 19 के लोक डाउन में अपनी नोकरी गवा चुके लोग अपने घर लौट रहे है
जो ज्यादातर अपने घरों को पहुच गए है प्रशासन ने उनको तुरंत मेडिकल चेकअप कर भेज दिया घनसाली चंबा जाखणीधार ओर आये है उनको बोराड़ी के एक होटल में रहने खाने की सुविधा के साथ रोक गया और उनको सुबह घरों को भेजा भेजा गया प्रवासियों के जाने के बाद जिस होटल पर रुके थे उसको प्रशासन द्वारा सेनीटाइज करवाया गया। प्रवासियों कहना कि हम उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद देते हैं जो कि हम अपने घर आ गए हैं।
आने वालों में महिलाएं और बच्चे भी है दूर प्रदेश से यह आ कर सुकून मिल रहा है यह कि व्यवस्था से खुश है
ये अलग अलग परदेस में काम करने वाले लोग है कोई दिल्ली चंडीगढ़ कोई पंजाव तो कोई हरियाणा से लगातार पहुच रहे है खाना पानी शौचालय रहने की सुविधा सब की हुई है अच्छे से आने वाले प्रवासी के आने से उजड़े गांव में रौनक आ सकती है सभी लोग सामाजिक दूरी बना कर खड़े थे साथ ही रहने में भी सामाजिक दूरी बना कर ही सोने की व्यवस्था की गई है
घर आने की खुशी: प्रवासी के आने से उजड़े गांव में रौनक आ गई है उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र रावत का जताया आभार