नई टिहरी
नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आज कोविड-19 की रोकथाम हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न जो न मैं सफाई में लगे पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसके साथ ही पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली एवं पालिका के समस्त सभासद गणों द्वारा लॉक डाउन के दौरान अपने कार्य के साथ-साथ निरंतर सैनिटाइजेशन एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने वाले समस्त सफाई प्रभारियों एवं सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर्मचारियों के परीक्षण हेतु भेजी गई डॉक्टरों की टीम एवं फायर ब्रिगेडियर जिनके द्वारा फायर ब्रिगेड के माध्यम से पालिका के साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है उन्हें भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया अध्यक्ष द्वारा सभी कर्मचारियों से यह भी अपेक्षा की गई कि आप अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए अपने कार्यों का निरवान करें इसके साथ ही अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भविष्य में राष्ट्रीय पर्व पर भी सम्मानित किए जाने की निर्देश दिए गए कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी फीचर राम चौहान टिहरी भी उपस्थित रहे और उनके द्वारा भी कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाए जाने हेतु सभी आवश्यक सहयोग किए जाने के निर्देश दिए गए उपस्थित डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी 65 पर्यावरण मित्रों एवं डोर टू डोर सेवा में मैसर्स जीरो वेस्ट इन कारपोरेशन के माध्यम से कार्यरत 35 कर्मचारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य वाहनों पर वाहन चालक का कार्य करने वाले वाहन चालकों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली द्वारा अपने संबोधन में मीडिया के उन सभी तमाम मीडिया कर्मियों का भी स्वागत किया गया जिनके द्वारा विगत कई दिनों से लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके लिए अध्यक्ष एवं सभासद गणों कार्यक्रम में पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सिंह सजवान सभासद विजय कठैत प्रदीप रावत, सतीश चमोली, श्रीमती उर्मिला राणा, श्रीमती साजिदा बेगम, श्रीमती अनीता थपलियाल के साथ-साथ सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह,आशीष तोपवाल, सतीश चमोली सहायक लेखाकार, रुकम् नेगी रविंद्र सिंह रावत, मनोज राणा आदि सभी लोग उपस्थित रहे
उत्साह बढ़ाया: टिहरी नगरपालिका द्वारा सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया