स्वास्थ्यवर्धक: ग्रीन-टी पीने पर न सिर्फ आप वजन घटा पाएंगे बल्कि अच्छी नींद के लिए भी यह बहुत कारगर है।

चाय के शौकीनों के ऊपर तो खूब मिम्स बने हैं। अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो एक कप चाय के लिए कोई सही समय नहीं होता। आपका जब मन हो तब चाय पीएं, लेकिन अगर आप चाय को अपने स्वास्थ्य के लिए पीना चाहते हैं तो इसका सही समय और तरीका जरूर है। सही समय पर ग्रीन-टी पीने पर न सिर्फ आप वजन घटा पाएंगे बल्कि अच्छी नींद के लिए भी यह बहुत कारगर है। जानते हैं ग्रीन-टी के अधिकतम लाभ के लिए इसे पीने का सही समय क्या है?
क्या सच में ग्रीन-टी पीने से होता है लाभ?ग्रीन-टी पीने के सही समय से पहले ये जान लें कि ग्रीन-टी है क्या? यह एक तरह का पौधा होता है। ग्रीन-टी  से बनता है। इस पौधे में एंटीऑक्सिडेंट्स, कैफीन और एमिनो एसिड होता है। इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर भी होते हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जो यह सोचते हैं कि ग्रीन-टी पीने के फायदे नहीं हैं तो इसमें मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकर आपको यह पता चल गया होगा कि एक कप चाय रूटीन से पीने से सच में आप में बदलाव ला सकती है।
ग्रीन-टी में सबसे जरूरी एंटीऑक्सीडेंट EGCg मौजूद होता है। यह बड़ी मात्रा में सिर्फ ग्रीन-टी में पाया जाता है। इसमें एंटीथ्रैटिक, जीवाणुरोधी, एंटीजेनोजेनिक, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीवायरल, न्यूरोप्रोटेक्टिव और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले तत्व मौजूद हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, एक कैप चाय की तुलना में ग्रीन-टी का प्रभाव लम्बे समय तक पीने के बाद होता है।
आप ग्रीन-टी किस लिए पी रहे हैं, यह इस बात पर काफी निर्भर करता है कि आपको ग्रीन-टी किस समय पीनी चाहिए?
वजन घटाने के लिए
फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज की हेड ऑफ डिपार्टमेंट और न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर सीमा सिंह के अनुसार, ग्रीन-टी नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है। इससे आपके शरीर का सारा कचरा यानी कि टॉक्सिन्स बाहर निकल जाता है। यह वजन घटाने में भी मदद कर सकती है। हालांकि, इसे पूरे दिन में अलग-अलग समय पर पिया जा सकता है, लेकिन वजन घटाने के लिए ग्रीन-टी एक निश्चित समय पर अच्छे से काम करती है। नाश्ते, लंच और डिनर से 30 मिनट पहले एक कप ग्रीन-टी वजन घटाने में कारगर सिद्ध हो सकती है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image