टिहरी
शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम ने कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद के चिकित्सालयों को पूर्णकालिक रूप से खोले जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० मीनू रावत को आवश्यक निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 को रोक पाने में अभी तक जो सफलता मिली है। उसमें सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों, पुलिस सहित आमजन का बहुमूल्य योगदान रहा है। और जनपद को ग्रीन जोन की श्रेणी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला चिकित्सालय बौराड़ी का कोविड हॉस्पिटल के रूप में चयन किया गया था। जनपद में चिकित्सालयों को पूर्णकालिक रूप से खोले जाने को लेकर सीएमओ को निर्देश दिए है। कहा कि इसोलेशन पर रखे जाने /कोविड लक्षणों के व्यक्तियों के सैंपल इत्यादि लिए जाने की प्रक्रिया जिएमवीएन बौराड़ी में होगी। जिलाधिकारी ने सीएमओ को टेलीमेडिसिन सेवा को तत्काल सक्रिय करने के निर्देश दिए है। ताकि छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज जनपद की आमजन को स्थानीय स्तर पर ही मुहैया कराया जा सके और लोगो को दूरस्थ इलाको से आवागमन की समस्या से निजात मिल सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय बौराड़ी में कोविड लक्षणों (सामान्य फ्लू) के मरीज भी आ सकते है जिस हेतु एतिहात बरते जाना भी आवश्यक है। इस हेतु ऐसे लक्षण वाले रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण ऑय वार्ड (नेत्र चिकित्सा वार्ड) में होगा क्योंकि ये वार्ड हॉस्पिटल से सेप्रटेली नही जुड़ा हुआ है। उन्होंने चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क लगाने के भी निर्देश दिए है । जहाँ पर थर्मल स्क्रीनिंग जैसी सुविधा भी उपलब्ध रहेगी साथ ही चिकित्सालय के प्रवेश व निकासी हेतु अलग-अलग रास्ते निर्धारित करने को कहा है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिए कि जनपद के सभी सीएचसी को वर्तमान में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं/उपकरणों /संसाधनों से लैस किया जाय। ताकि दूरस्थ क्षेत्रो में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी जैसी सुविधाएं आमजन को स्थानीय स्तर के सीएचसी पर ही उपलब्ध हो सके और लोगो को मुख्यालय तक कि अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े।
सुविधा: डीएम ने चिकित्सालयों को पूर्णकालिक रूप से खोले जाने हेतु सीएमओ को दिए आदेश