सावधानी: डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण भी की जानकारी लेना भी आरंभ कर दिया

टेहरी के
नगर पालिका परिषद चंबा में जो विदेश से आए थे उन 8 लोगों के अलावा अन्य जनपदों से आए हुए नागरिकों का तो सघन सर्वेक्षण पालिका के नियंत्रणधीन तीनों टीमों के द्वारा किया जा रहा है इसके अलावा इन टीमों द्वारा अब डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण भी की जानकारी लेना भी आरंभ कर दिया है तीनों टीमों द्वारा अब तक 456 परिवार और लगभग 1725 नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा चुकी है
आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार  आयुर्वेद के चिकित्सकों को जो कि इस कोरोनावायरस में फ्रंट लाइन में कार्य भी कर रहे हैं उसके लिए उनको ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किया गया . ट्रेनिंग के बाद ऑनलाइन एग्जामिनेशन कंडक्ट किया गया जिसमें आयुष विभाग उत्तराखंड के सभी डॉक्टर ने पार्टिसिपेट कर ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद निदेशक स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर्स को सर्टिफिकेशन दिए गए . इस प्रकार चंबा एरिया को भी डॉक्टर दिनेश जोशी डॉक्टर सत्यवीर रावत डॉ हरीश भट्ट कोरोनावायरस कोविड-19 के एक्सपर्ट के रूप में मिल गए हैं जोकि चंबा एरिया के नागरिकों के लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि उक्त तीनों डॉक्टर पालिका की CITY RESPONSE TEAM  में नागरिकों के  स्वास्थ्य परीक्षण में पूर्व से ही जी जान से लगे हुए हैं लगे हुए हैं अब कोरोनावायरस से बचाव के साथ-साथ नागरिकों को घर बैठे ही इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के उपायों की भी जानकारी मिल सकेगी


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image