टिहरी
प्रवासी उत्तराखंड के लोग जो दूर प्रदेशों से लॉक डाउन होने पर अपने अपने घरों को लौटने पर फसे ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने 124 लोगों को शेल्टर होम बनाकर उनको सुरक्षित स्थान पर उनकी सुरक्षा उनका भोजन रहने के लिए बिस्तर आदि समस्त सुविधाओं के साथ पूर्णानंद इंटर कॉलेज में एक शेल्टर होम बनाकर वहां पर सभी प्रवासी उत्तराखंड के लोग और जो उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे उन सभी लोगों को पुलिस ने रोककर शेल्टर होम में ठहरा दिया है उन लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं तथा कोरोना के टेस्ट वाह थर्मल स्कैनिग करा कर सोशल डिस्टेंस के साथ रहने खाने की सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है इस काम को नरेंद्र नगर तहसील कि तहसीलदार और मुनि की रेती कोतवाली मिलकर सारी सुविधा उपलब्ध करा रही है प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा गूलर में भी सेल्टर होम में रखे गए लोगो को भी सभी सुविधा उपलब्ध कराई है 43 लोग वहां भी है और उनका मनोबल बढ़ाया। यहां GIC गूलर में 43 लोगो को शासनादेश के विपरीत घर जाने के प्रयास में रोककर रखा गया है अधिकतर उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर है जो लोकडौन के पश्चात पैदल यहां तक अपने अपने घर जाने के लिए पहुंच गए थे। पुलिस ने इन लोगो का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग भी यहां रहकर भारत माता की सेवा कर रहे है हो सकता है कि भविष्य में आप लोगो को महसूस हो कि प्रशासन द्वारा यहां रोका जाना आप लोगो ओर आपके परिवार के लिए जीवन दान बना। सभी लोगो को सेंटर में सोशल दूरी बनाए रखने की अपील की गई। सभी लोगो ने कहा कि शुरू में उनको लग रहा था कि उन्हें घर जाने से रोका जा रहा है पर अब वे स्वयं को सेंटर में सुरक्षित समझ रहे है। सभी के द्वारा सेंटर में व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन प्रयास कर रही है
पुलिस का सराहनीय कार्य:लोगो को सेंटर में सोशल दूरी बनाए रखने की अपील