पौड़ी
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत आज जिला मुख्यालय पहुंचे,पौड़ी में उन्होंने उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारी के साथ बैठक की, इसके साथ ही उन्होंने आज कोरोना संक्रमण के समय मुस्तैदी से काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को माला और शॉल ओढ़ाकर भी सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि उनकी बात उत्तराखंड सरकार से चल रही है प्रदेश सरकार उन छात्रों को जो छात्र अलग-अलग जगह कोचिंग या पढ़ाई करने के लिए गए थे उन छात्रों को प्रदेश सरकार वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है, उन्हें उम्मीद जताई है कि अन्य राज्यों में फंसे हुए छात्रों को जल्द ही प्रदेश सरकार वापस लाने के लिए कार्यवाही होने वाली है,जिससे प्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे छात्रों को प्रदेश वापस लाया जा सकेगा। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से बाहर जाते हुए मास्क पहने और सोसल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक मुकेश कोली,नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम मौजूद रहे।
प्रयास: प्रदेश के अन्य राज्यों में फंसे छात्रों को प्रदेश वापस लाया जाएगा, सांसद