नशे का धंधा: अवैध स्मैक बरामद दो लोग गिरफ्तार सब्जी को ट्रक में छुपा कर ला रहे थे

देहरादून
 के विकासनगर
 लॉक डाउन की आड़ मे स्मैक तस्कर सक्रीय हो गए हैं इसी की आड़ में  आवश्यक सेवा में लगे सब्जी के ट्रक में आज भारी मात्रा में करोड़ों रुपए की मादक स्मैक सहित  दो  स्मैक तस्कर  पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं । जिनके पास से 500 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 2 करोड रुपए है , पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक मैं अवैध स्मैक बरामद की वह हरबर्टपुर मोदी ग्राउंड में खड़ा था जिसमें 2 व्यक्ति संदिग्ध लग रहे थे , पुलिस को मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर चेक किया तो ,सब्जी के ट्रक व  हरी मिर्ची के बोरे भरे मिले और ट्रक में आगे आवश्यक सेवा सब्जी का स्टीकर लगा था ,पुलिस टीम ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया  तो अंदर बैठे दो व्यक्ति मुकेश भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने दोनों को घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम शेरदिन व दूसरा व्यक्ति  अशफाक  ने बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकारी ! पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत के तहत मुकदमा कायम कर दोनों को जेल भेज दिया!


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image