टेहरी
के चंबा
नगर पालिका परिषद द्वारा भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में लांच किया गया आरोग्य सेतु एप के संबंध में भी नागरिकों को जानकारी देकर पंजीकरण कराया जा रहा है इस काम में डॉक्टर तथा पालिका के 15 कर्मचारी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं
इसके अलावा पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, सफाई निरीक्षक राजवीर पवार लेखाकार जगदीश सकलानी तथा कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कृष्ण प्रसाद सेमवाल द्वारा लगातार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन एवं गोवंश के लिए कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज पालिका की अध्यक्ष सुमना रमोला ने बीमार गोवंश की सुध ली गई तथा पालिका के सफाई निरीक्षक राजवीर पवार तथा लेखाकार जगदीश सकलानी द्वारा गोवंश को चारे की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली. पालिका क्षेत्र में गोवंश का आलम अभी यह हो गया है कि वह पालिका कर्मचारियों की आवाज सुनकर ही पहचान लेती है इस सेवा से कई गोवंश जिन्हें नागरिकों द्वारा छोड़ दिया गया था उसमें दूध भी आ गया है जिससे अन्य छोटे गोवंश उसका स्तनपान करने लगे हैं अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया कि वायरस के इस कहर ने प्रकृति के ओरिजिनल स्वरूप को निखारा है पहाड़ जंगल आसमान नदियां और जानवर सभी मैं परिवर्तन देखने* *को मिल रहा है* इंसानों के द्वारा किया गया प्रकृति का अतिक्रमण विनाश के रूप में सामने आया है जो इंसानों को भविष्य में सोचने पर विवश करेगा
मदद: नगर पालिका चंबा द्वारा गोवंश को चारे की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली.