मदद:किन्नरों ने भी जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाए हाथ

रुड़की 
किन्नरों ने भी जरूरतमंदों की मदद को बढ़ाए हाथ घर से मस्जिद बहुत दूर. चलो यूं कर ले,किसी रोते हुए बच्चें को हंसाया जाए,, मशहूर शायर डॉ बशीर साहब का ये शेर बताता है कि किसी जरूरतमंद की मदद करना भी किसी इबादत से कम नही। आज जहाँ कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनियां सहमी हुई है तो वही सलामती के लिए दुवाओं और दवाओं का दौर चल रहा है। शासन-प्रशासन और जिम्मेदार लोग जरूरतमंदों के लिए आगे आए है और गरीब, बे-सहारा, मजबूर लोगो की मदद कर रहे है। लॉकडाउन में फसे गरीब लोगो तक राशन मुहैया कराया जा रहा है, बकायदा इसके लिए एक राशन किट बनाई गई है जिसमे रोजमर्रा का सामान रखा गया है। रुड़की में जिम्मेदार लोगो के लिए एक नजीर बनकर सामने आया रुड़की का किन्नर समाज, जो इस मुश्किल की घड़ी में गरीब, अहसाय लोगो के घर-घर राशन सामग्री पहुँचा रहा है। इसके लिए बाकायदा एक राशन किट उनके द्वारा तैयार की गई है जिसमे लगभग 10 से 15 दिनों का राशन मौजूद है। 
रुड़की का किन्नर समाज इस मुश्किल की घड़ी में राहत भरा पैगाम दे रही है। ये किन्नर समाज के लोग घर-घर जाकर बधाई मांगते थे, लेकिन इन दिनों ये घर-घर जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे है। ऐसे लोग जो रोज दिहाड़ी वाले मजदूर है या फिर गरीब, मजबूर लोग है उन्हें इनके द्वारा राशन मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं को भी इनके द्वारा सेनिटाइजर, मास्क और गल्फ़स दिए जा रहे है। ये कार्य बेहद सराहनीय है ऐसी मुश्किल की घड़ी में जरूरतमंदों तक जरूरत का सामान पहुँचाना उनके लिए एक नए जीवनदान के रूप में है।  देशभर में लॉकडाउन के बाद ऐसी खबरें सामनेआई जिसने सबको हिलाकर रख दिया, गरीब तबके के लोग घरों में भूख से बिखलते हुए रोजी-रोटी का सवाल करने लगें, तभी शासन-प्रशासन ने मदद के लिए कदम बढ़ाए तो कुछ दानिशवर लोग भी सामने आए, और ऐसे मजबूर लोगो की दिल खोलकर मदद की गई। रुड़की में भी किन्नर समाज ने गरीब लोगो की मदद का बीड़ा उठाया, और राशन किट तैयार कर घर-घर पहुँचाना शुरू किया। किन्नरों ने बताया कि वह घर-घर जाकर लोगो से बधाई मांगते है और ये पैसा लोगो ने ही उन्हें दिया है, और जरूरतमंदों को इन पैसे की जरूरत जिसे राशन के रूप में उन्हें दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने ईश्वर (अल्लाह) से प्राथना भी की, कि जल्द से जल्द ये मुश्किल की घड़ी खत्म हो, और लोगो में फिर से खुशियों भरा माहौल नजर आए।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image