देहरादून
त्रिवेंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने की कोशिश की है
लॉक डाउन की अवधि तक फल और सब्जियों पर मंडी शुल्क समाप्त
मंडी शुल्क समाप्त करने वाला उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य है
फल और सब्जियों से मंडी शुल्क समाप्त करने से कीमतों में कमी आएगी
कृषि मंडी उत्पादन एवं विपणन बोर्ड के अधीन 27मंडियां संचालित हैं
इनमें 23 मंडियों में फल एवं सब्ज़ियों के यार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है
फल और सब्जियों से कारोबार का 1.5 फीसदी मंडी शुल्क लिया जाता है