लॉकडाउन उल्लंघन की सूचना पर किया निरीक्षण, मंडी से लेकर बस्ती तक घूमे बरेली। शहर में लॉकडाउन उल्लंघन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। बैंक खुलते ही महिलाओं की कतारें लग गईं। डेलापीर सब्जी मंडी में भी भीड़ की सूचना मिली तो एसएसपी कई अधिकारियों के साथ सड़क पर निकल आए। उन्होंने श्यामगंज चौराहे पर खुद खड़े होकर चेकिंग कराई। फिर कटरा चांद खां की गलियों में लाउडस्पीकर लेकर घूमे।
एसएसपी शैलेश पांडेय, एएसपी अभिषेक वर्मा के साथ सबसे पहले डेलापीर मंडी पहुंचे। शिकायत मिली कि यहां लॉकडाउन का सबसे ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। एसएसपी के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। हालांकि जायजा लिया तो पता लगा कि ज्यादातर भीड़ ठेले वालों की है, जो मोहल्लों में जाकर लोगों को फुटकर में सब्जी देते हैं।
एसएसपी ने कहा कि इन लोगों को भी लाइन में दूर-दूरकर रखकर प्रवेश दिया जाए। फिर एसएसपी ने शहर के श्यामगंज चौराहे का रुख किया। यहां ट्रैफिक व सिविल पुलिस की चुस्ती परखी। अपने सामने ही वाहनों के चालान कराए। एसएसपी ने यहां पुलिस स्टाफ को एनर्जी ड्रिंक भी बांटी। पुलिसकर्मियों से उनके काम में आड़े आ रही समस्याओं के बारे में पूछताछ की।
यहीं एसपी सिटी रविंद्र कुमार को भी बुला लिया गया। फिर अधिकारियों का काफिला कटरा चांद खां में मौर्य मंदिर के पास की गलियों में पहुंचा। वहां गाड़ी से लाउडस्पीकर निकालकर एसएसपी गलियों में घूमे। कहा कि लॉकडाउन आपके भले के लिए है। अपने घरों के अंदर रहें। ड्रोन से भी निगरानी कराई जा रही है, जो लोग बाहर घूमते मिले, उनके परिवार के सभी सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज कराकर उनके दरवाजे पर चस्पा करा दी जाएगी।
पत्नी को संग लेकर बैंक जाने वाले का कटे चालान
एसएसपी के श्यामगंज चौराहे पर निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को बाइक पर पत्नी के साथ जाते वक्त रोका गया। उससे घूमने की वजह पूछी तो बताया कि वह बैंक में अपने खाते से पैसे निकालने जा रहा है। पूछा कि पत्नी को क्यों ले जा रहा है तो उसने बताया कि वह पढ़ा लिखा नहीं है। इसलिए फार्म भरवाने के लिए पत्नी को ले जा रहा है। तब उसका चालान करके उसे जाने दिया गया। यहां छुटभैये भाजपा नेता की गाड़ी का भी चालान किया गया।
बैंकों के बाहर लगी रही भीड़
बैंकों के बाहर पूरे दिन भीड़ लगी रही। ग्राहकों में अधिकांश महिलाएं थीं। करीब 90 फीसदी भीड़ जनधन खातों से रकम निकालने वालों की थी। शहर के कुछ हिस्सों में तो बैंक वालों ने लाइन लगा रखी थीं पर अधिकांश इलाकों में महिलाएं एकदूसरे से सटकर खड़ी थीं, वहां सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा था।
लॉकडाउन का उल्लंघन: भाजपा नेता की गाड़ी का भी चालान किया गया।