लाँकडाउन:हर कोई गोल सर्किल में खड़े  होकर खरीदारी करते नजर आये

  प्रेम सिंह 
  जब से पहाड़ों की रानी मसूरी मे भी लॉक डाउन लगा है उसका जोरदार  असर रहा है की मसूरी में कोई भी संकर्मिक व्यक्ति नहीं मिला जिला प्रशासन की मुश्तैदी  चलते व्यवश्था पूर्णतः नियंत्रण में है..  जिसका असर आज 9 वे दिन भी पूरी तरह से सफल रहा पूरी मॉल रोड पर सन्नाटा पसरा रहा वहीँ जरुरी सामान खरीदने वालों को  शोशल डिस्टेंस का पालन करवाया गया हर कोई गोल सर्किल में खड़े  होकर खरीदारी करते नजर आये वहीँ पुरे 
 माल रोड, दुकानों, होटलों  और वार्डों में फॉगिंग करके सेनिटाइज किया किया जा  रहा है मसूरी जहाँ लाखों पर्यटकों का आना जाना लगा रहता था जिनको शकुशल उनके घरों में पहुंचाया जा चूका है जिनमे से कुछ ऐसे पर्यटक भी है जो अभी मसूरी के होटलों में ही  है जो प्रशासन  की निगरानी में तो हैं ही बल्कि उनकी खान पीन सहित हर जरुरत जरुरत का भी घ्यान रखा गया  है जिनकी जानकारी उपजिला अधिकारी ने दी वहीँ बताया की कुछ लोग मिर्जा पुर स्लामिक जलसे  पिछले दिनों आये थे जिनको चिन्हित करने के बाद  जाँच करके क्वारन्टाइन किया गया है.वंही संतोष व्यक्त करते हुवे कहा की मसूरी में अभी तक एक भी संक्रमिक नहीं है जबकि लाखों देशी विदेशी  पर्यटकों से मसूरी भरी थी..आज भी एसडीएम ने छोटे छोटे बच्चों को घ्यान में रखते हुवे  घरों में ही रहने पर उन्हें भी रिफ्रेश मेन्ट की थेलिए बांटी  और नेपाली मूल के मजदूरों को राशन कार्डो  सूचीबद्ध किया ताकि आने वाले समये में उनको राशन उपलब्ध हो सके, 
वरुण कुमार उपजिला अधिकारी पूर्ण तह स्तिथि नियंत्रण में लोक डाउन में सभी का सहयोग मिला एक भी संक्रमिक नहीं मिला.


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image