नई टिहरी
कोरोना संक्रमण को देखते हुए टिहरी जेल से 24 कैदी होंगे रिहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस को बनाए जाने की हर संभव कवायद की जा रही है, वहीं जेलों से भी कैदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत देकर उनकी संख्या घटाई जा रही है, जिसको देखते हुए जिला कारागार टिहरी में भी सात साल से कम सजा वाले मामलों में बंद छह सजायाफ्ता और बीस विचाराधीन बंदियों में से 2 विदेशी कैदी है, अभी सिर्फ 18 कैदियों को छह महीने के पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ने की कार्यवाही की जा रहा है, जबकि दोनों विदेशी कैदी अग्रिम आदेश तक जेल में रहेंगे। उससे पहले सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की 15 दिन की निगरानी में रखेगा। सिविल जज सीनियर डिवीजन अशोक कुमार ने बताया कि टिहरी जिले में सात साल से कम सजा वाले मामलों में 6 सजायाफ्ता और 18 विचाराधीन बंदियों को छह महीने के लिए पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ने की कार्यवाही की जा रहा है। इस दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही घर भेजा जाएगा और 15 दिन तक सभी को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा। इन सभी बंदियों को डीएम और एसएसपी की निगरानी और निर्देश पर उनके घरों में पहुंचाया जाएगा।
कोरोना वायरस: नई टिहरी जेल से 24 कैदी होंगे रिहा