देहरादून
डीआईजी ने लोगों से भ्रामक खबरों से बचने की अपील की
मीडियाकर्मियों से भी निजामुद्दीन मामले में भ्रामक खबरों से बचने की अपील की
दिल्ली निजामुद्दीन की जमातो के आवागमन के संबंध में सोशल मीडिया में अपुष्ट एवं भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है
भ्रामक खबरों से लोगों में अनावश्यक डर का माहौल फैल रहा है-डीआईजी
जमातों के संबंध में पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ऐहतिहाती आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया के साथियों से अनुरोध है कि किसी भी परिस्थिति में अपुष्ट खबर न चलाये-डीआईजी
जिससे लोगों में अनावश्यक डर का माहौल उत्पन्न हो-डीआईजी कार्यालय