ऋषिकेश
गुजरात और राजस्थान से 111 लोग वापस लौटे उत्तराखंड। गुजरात की चार बसे पहुंची ऋषिकेश। स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल चेकअप के बाद किया गंतव्य की ओर रवाना।
गुजरात और राजस्थान में नौकरी करने के दौरान लॉक डाउन की वजह से फंसे 111 लोगों को उत्तराखंड की सरकार ने गुजरात सरकार की सहायता से वापस निकाल लिया है। शुक्रवार को गुजरात की चार बसें लोगों को लेकर शिकायत पहुंची। यहां स्थानीय प्रशासन ने पहले मेडिकल चेकअप कराया। जिसके बाद सभी को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। पूछताछ में लोगों ने बताया कि कोरोना की वजह से सभी लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए थे। जिसकी वजह से उनके परिजन उत्तराखंड में परेशान हो रहे थे। बमुश्किल उन्होंने उत्तराखंड सरकार से गुहार लगाई। जिसके बाद अब उन्हें अपने राज्य में पहुंचना नसीब हुआ है।
खुशी: गुजरात और राजस्थान से 111 लोग वापस लौटे उत्तराखंड स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल चेकअप के बाद किया गंतव्य की ओर रवाना