टिहरी
जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य महकमें द्वारा होम कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।
जिला मुख्यालय पर स्थापित कोविड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को कोविड लक्षण युक्त कोई भी सेम्पल जांच हेतु लैब नही भेज गया है। अब तक लिए गए कुल 37 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई पुष्टि नही हुई है। आज जनपद में प्रवेशित कुल 778 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसी के साथ कुल स्क्रीनिंग का आंकड़ा 21540 हो गया है। कॉरेन्टीन पर रखे व्यक्तियों की संख्या 150 है जिसमे 30 व्यक्ति संस्थागत व 120 होम कॉरेन्टीन शामिल है। जबकि 508 व्यक्तियों ने 28 दिन का ऑब्सर्वेशन पीरियड पूरा कर लिया है। सर्दी -जुखाम जैसे सामान्य लक्षण के चलते सी०एच०सी० हिण्डोला खाल में 03 वियक्तियो एतिहातन इसोलेशन पर रखा गया है। जनपद के 05 राहत शिविरों में कुल 99 व्यक्तियों को ठहराया गया है, जिनके भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य व मनोरंजन की व्यवस्था में निरंतर प्रयास जारी है।
खुशखबरी: टिहरी में 37 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की कोई पुष्टि नही ,डीएम