टिहरी पुलिस द्वारा मानवा का धर्म निभाते हुए असहाय व्यक्तियों वितरित किया गया 15 दिन या राशन थाना चम्बा
तक कुल 37 व्यक्तियों को थाना चम्बा पुलिस द्वारा लॉक डाउन से काम न मिलने के कारण जिन परिवारों को अपनी आजीविका /परिवार को पालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें उनके घर जाकर 15 दिवस का रशद सामग्री उपलब्ध करवाई गई। जो निम्न वत है।
01-रुकमा देवी पत्नी मेहर सिंह ग्राम-मंज्याड जिनके पति विगत 25 वर्षो से विकलांग है।कस्बा
02- श्रीमती रीना पत्नी राजपाल जो लोहार का कार्य करते हैं जिनके 8 सदस्यों का परिवार है।
03- बृजेश पुत्र मांगेराम बाल्मीकि बस्ती जिसके 04सदस्यों का परिवार है।
04- अखिलेश पुत्र मांगेराम 05 सदस्यों का परिवार है।
05-मनोज पुत्र राजाराम जो नेपाल निवासी है उसका परिवार भी साथ में है।
06-श्रीमती सुमन कोठरी पत्नी स्व0 आशुतोष कोठारी निवासी हडम मल्ला जिनके पति की मृत्यु 14/03/2020 को हो गयी थी।इनके परिवार में इनके 03 छोटे वच्चे भी है।
आज दिनांक 01अप्रैल 2020 को थाना क्षेत्र के निम्न व्यक्तियों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई गई।
07- श्रीमती कविता पत्नी श्याम निवासी पता रानीचौरी
08- असलम पुत्र अजगर रानीचौरी 09-राजेश पुत्र वम बहादुर रानीचौरी 10-चंद्र बहादुर पुत्र मानसिंह रानीचौरी
11-केसरी पुत्र चैतराम रानीचौरी 12-बालकृष्ण बिष्ट पुत्र सदन बिष्ट रानीचौरी
13-अतुल कंडवाल पुत्र रमेश चंद्र निवासी-पुरानी टिहरी रोड़
14- विनाग भूशुम पुत्र पी0 वेंकटेश्वर नायडू
15- राजेंद्र पुत्र कन्दा स्वामी प्रेम
16-प्रेम पुत्र लोक
17-नाना तांबी पुत्र पोना मिलाई
18-शिवकुमार पुत्र मोटाई पिलाई 19-बल्ली अम्मा पत्नी स्व0 गोविंद 20-गंगा पत्नी देवेंद्र
21-सेल्फी पत्नी अब्बू
22-निरंजन कुमार पुत्र शंभू सादा
23- सुधीर पुत्र उपेंद्र
24- किरण देव सादा पुत्र झकर सादा
25- विनोद कुमार पुत्र उपेंद्र सादा
26- जितेंद्र पुत्र गुप्तचर राम
27-विद्यानंद सादा पुत्र गुडन सादा
28- नीपू कुमार पुत्र राजाराम
29- पिंकू पासवान पुत्र वासुदेव पासवान
30-महबूब आलम पुत्र शुबराती मियां
31- महावीर पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान
32-अर्जुन शाह पुत्र बुन्नीलाल शाह
33- गणेश शाह पुत्र हीरा शाह
34-शत्रुघ्न शाह पुत्र बलिराम शाह
35-संजय कुमार पुत्र मुन्नीलाल प्रसाद कुशवाहा
36-सुखदेव सादा पुत्र ढराय सादा
37- मिथुन पुत्र सुरेश
उपरोक्त सभी परिवार अपने-अपने सहित निवासरत है। जो दैनिक मजदूरी कर/कूड़ा बीन कर अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं।लॉक डाउन होने के कारण आज कल कूड़ा नही बीन रहे है।जिससे इनको परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी हो रही थी।इनकी उक्क्त परेशानी को ध्यान में रख कर इनको रसद सामग्री आवंटित की गई।
दरियादिल: चंबा थाना पुलिस द्वारा मानवा का धर्म निभाते हुए असहाय व्यक्तियों वितरित किया गया राशन वितरित गरीबों ने थाना इंचार्ज का किया आभार व्यक्त