नई टिहरी एक तरफ कोरोना के चलते कईयों का रोजगार पर संकट उत्पन्न हो गया वहीं दूसरा कुदरत का कहर भी देखा गया जाखड़ीधार के ग्राम मंदार में भारी ओलावृष्टि
से रवि की फसल को नुकसान। गेंहू आलू और मटर की फसल चौपट कोरोना के चौथे दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ गुड़गांव महाराष्ट्र काम करने वाले युवा बेरोजगार होकर घर लौटे उनके मन में था कि घर में आकर अपनी खेती पर कार्य करेंगे लेकिन एक तरफ तो कोरोना का कहर दूसरी तरफ कुदरत की मार ऐसे में बेरोजगार युवक जाएं तो जाएं कहां ऐसे में रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है प्रशासन चाहिए की इस ओर ध्यान देकर उचित मुआवजा दे ताकि बेरोजगार युवाओं को राहत मिल सके
बेरोजगारों पर मार:एक तरफ तो कोरोना का कहर दूसरी तरफ कुदरत की मार