पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने बद्रीनाथ धाम को लेकर उठाया सवाल
मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा है कि आदिगुरु शंकराचार्य की व्यवस्था बनाई हुई है
उस व्यवस्था में बदलाव करके कपाट खुलने की तिथि क्यों बढ़ाई जा रही है-नैथानी
जब केदारनाथ, यमनौत्री और गंगौत्री के कपाट निर्धारित समय पर खुलेंगे
तो फिर बद्रीनाथ धाम के कपाट की तिथि बढ़ाने की क्या जरूरत है-नैथानी
बद्रीनाथ, केदारनाथ , यमनौत्री और गंगौत्री विश्वप्रसिद्ध आस्था के धाम हैं