नई टिहरी आज टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता में बताया की मेरे द्वारा 3 साल में विकास कार्य को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया है 100 करोड़ से ऊपर सड़कों का निर्माण किया गया है तथा 300 करोड़ से ऊपर पेयजल योजनाओं को स्वीकृति की है 12 सौ करोड रुपए टिहरी झील के विकास को मिला है भारत सरकार से 50 बेड का आयुष हॉस्पिटल मिला है। विधायक ने कहा 3 साल के अंदर 36 गांव को सड़क से जोड़ने का काम किया है उन्होंने कहा टेहरी विधानसभा की 12 पंपिंग योजनाओं की धनराशि दी गई है। टिहरी पर्यटन का हब बन गया गया है बारह सौ करोड़ का इस बात का प्रतीक है टिहरी झील को देश और दुनिया रोजगार का जरिया बनाकर यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार देने का काम करने वाले हैं। विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा 3 साल के कार्यकाल में टिहरी विधानसभा में विकास की गंगा बहाई है। इस अवसर पर जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी पूर्व प्रमुख बेबी असवाल नगर पालिका परिषद सभासद विजय कठैत उदय रावत चम्बा ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट रवि सेमवाल विक्रम कठैत व्यापार मंडल के नई टिहरी के अध्यक्ष राजेश ढियूडी बाल कृष्ण भट्ट रतन पंवार सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
विकास =तीन साल के कार्यकाल में टिहरी विधानसभा में विकास की गंगा बहाई है। धन सिंह नेगी