विकास के 3 साल : जिलाधिकारी द्वारा विधानसभावार आयोजिन समिति के गठन

नई टिहरी,- विकास के तीन सालः बाते कम काम ज्यादा थीम पर प्रदेश की समस्त 70 विधानसभाओं में आगामी 18 मार्च को सम्बन्धित क्षेत्र के विधायकों की अध्यक्षता में कार्यक्रमों का आयोजन नियत किया गया है। कार्यक्रम को जनपद की 6 विधानसभा क्षेत्रों में सफलतापूर्व सम्पादित करने के लिए जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम द्वारा विधानसभावार आयोजिन समिति के गठन हेतु सदस्य/सचिवों की नियुक्ति कर दी गयी है। जिसमें विधानसभा घनसाली हेतु सदस्य/सचिव के रुप में उपजिलाधिकारी घनसाली अजयवीर सिंह, विधानसभा देवप्रयाग हेतु संदीप तिवारी, नरेन्दनगर हेतु युक्ता मिश्र, प्रतापनगर हेतु रजा अब्बास, टिहरी हेतु फिंचारम चैहान एवं विधानसभा धनोल्टी हेतु उपजिलाधिकारी रविन्द्र ज्वांठा को नामित किया गया है। कार्यक्रमों के माध्यम से जनसामान्य को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पंहुचाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिध, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी भी प्रतिभाग करेंगे। वहीं विधानसभाओं में वर्तमान सरकार द्वारा कराये गये विशिष्ट कार्यो/योजनाओं से भी आमजन को अवगत कराया जायेगा। जनपद की सभी 06 विधानसभाओं में प्रातः 11 बजे से सम्बन्धित विधायक/मंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विधायक/मंत्री के सम्बोधन के उपरान्त अपराह्न 12.30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सजीव प्रसारण के द्वारा सम्बोधन किया जायेगा।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image