विधानसभा सत्र : गैरसैण में विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होगा ।

गैरसैण
विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से गैरसैण में शुरू हो रहा है


कल ठीक 11बजे राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के अभिभाषण होगा


राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होने वाला बजट सत्र 7मार्च तक प्रस्तावित है


बजट सत्र के लिए राज्यपाल बेबीरानी मोर्य, सीएम त्रिवेंद्र रावत और स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल गैरसैण पहुंच चुके हैं


राज्यपाल और मुख्यमंत्री के पहुंचने पर प्रोटोकॉल के तहत गारद ने सलामी दी


त्रिवेंद्र रावत सरकार का गैरसैण में ये तीसरा सत्र हो रहा है


4मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4बजे बजट पेश करेंगे


गैरसैण में विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है


कर्मचारी संगठन सदन के बाहर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं तो विपक्ष सदन के अंदर मुद्दे उठाने की बात कह रहा है


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image