गैरसैण
राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के बजट सत्र में अभिभाषण के कुछ अंश
45 मिनट तक चला राज्यपाल का अभिभाषण
सरकार द्वारा राष्ट्रीय ई गवर्नेंस प्लान के तहत IFMS सॉफ्टवेर लागू किया गया है
राज्य के आर्थिक विकासमे उद्योग क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है
सरकार ने 8क्षेत्रों के लिए 10 से अधिक नई नीतियां प्रख्यापित की हैं
सकरकार ने 21270.97 करोड़ के 457 समझौता MOU की ग्राउंडिंग की गई है
सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 817 निवेश प्रस्ताव स्वीकार किये जिसमें 23937 लोगों को रोजगार मिलेगा