नई टिहरी के चम्बा ब्लॉक सीमांत गांव वह अंतिम गांव पूजा लेडी खुरेत का भ्रमण कर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने इन गांव का भ्रमण कर समस्याएं सुनी उन्होंने बताया की मेरे द्वारा कखवाड़ी मैं एक करोड़ बारह लाख स्वीकृत की लागत से सड़क हुआ पुल का निरीक्षण किया जो पूजा लड़ी गांव को जोड़ रही है। विधायक ने बताया की खुरेत गांव की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से स्वीकृत तथा मेरे द्वारा द्वितीय चरण की 4 करोड़ इस स्वीकृति डामरीकरण के लिए दी गई थी पूर्ण हो गई है विधायक ने बताया मेरे द्वारा गांव गांव का भ्रमण कर जनसमस्याओं का भी समाधान किया उन्होंने बताया कि ग्रामीणों में अपार उत्सव था ग्रामीणों को जो टिहरी विधानसभा की जो वादे मेरे द्वारा चुनाव के दौरान किए गए वादे थे उनको पूरा किया जा रहा है।
वायदे पूर्ण= विधानसभा में जो वादे मेरे द्वारा चुनाव के दौरान किए गये उनको पूरा किया जा रहा है। धन सिंह नेगी