टिहरी के गजा में मातृ शिशु कल्याण केन्द्र नैचोली मे शिविर लगाकर ब्लड प्रेशर तथा शूगर के मरीजों की जांच की गयी । मातृ शिशु कल्याण केन्द्र नैचोली मे ए. एन. एम . श्रीमती नन्दा कैन्तुरा ने केन्द्र मे ग्राम पंचायत नैचोली के 30 महिला / पुरुषों की ब्लड प्रेशर तथा शूगर के मरीजों की जांच की है । स्वास्थ्य बिभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार हर मातृ शिशु कल्याण केन्द्र मे स्वास्थ्य की जांच करने के लिए शूगर , बी.पी . की जांच की जानी है । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने इसको अच्छा कदम बताया लेकिन उन्होने कहा कि केवल जांच करने तक सीमित रखने के बजाय डाक्टरों की टीम भी साथ मे होनी चाहिए थी ताकि वहीं पर इलाज भी मिलता । रोगियों का फार्म भरकर फिर उन्हे नई टिहरी या अन्यत्र ही जाना है तो यह बिभाग की ओर से खाना पूर्ति हो रही है । जनपद की ए. एन . एम. तो बिभागीय अधिकारियों के आदेशों का पालन करेंगी लेकिन यही आदेश यदि निकटवर्ती अस्पतालों के लिए किया जाता तो सभी को घर पर इलाज मिल जाता ।
स्वास्थ्य : शिविर लगाकर ब्लड प्रेशर तथा शूगर के मरीजों की जांच की गयी ।