विकासनगर
कहते हैं कि दिया तले अंधेरा सचमुच उत्तराखंड की राजधानी से चंद दूरी पर लाखों की आबादी वाले सहसपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को आज भी है स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। सहसपुर की जनता के लिए खुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आज भी यहां की जनता के लिए रेफर सेंटर बन गया है । जनता का आरोप है , कि सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 डॉक्टरों के पद सृजित हैं। लेकिन मात्र 2 डॉक्टर अपनी सेवाएं समय पर दे रहे हैं। जनता का यह भी आरोप है यहां इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां आज तक जनता को उपलब्ध नहीं हुई है, अगर डॉक्टर किसी किसी मरीज को दवाई लिखते भी हैं, तो वहां बाहर के लिए दवाइयां लिखी जाती है। यही नहीं चिकित्सकों व उपचार सुविधाओं के अभाव के चलते सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बन चुका है।
स्वास्थ सेवा =स्वास्थ्य केंद्र आज भी यहां की जनता के लिए रेफर सेंटर बना ।