हरिद्वार:-
हरिद्वार कुंभ की शान 80 वर्षीय हथिनी पवनकली की मौत।
हथनी पवन कली का आज अंतिम संस्कार अखाड़े में बैंड बाजों व वैदिक मंत्रों के साथ किया गया।
निर्मल पंचायती अखाड़े में दी गई भू-समाधि।
निर्मल अखाड़े के महंत ज्ञानदेव सिंह सहित कई साधु-संत मौजूद।
अंतिम संस्कार में सैकड़ों संतो सहित लोगों ने दी श्रद्धांजलि ।