नई टिहरी प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने उत्तराखंड सरकार के 3 साल की उपलब्धि पर कहा की टिहरी झील पर महोत्सव होना था लेकिन कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा विधायक ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा की मैंने अपनी विधानसभा में विकास की गंगा बहाई है 3 साल की उपलब्धियों में से 150 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया है तथा 3 साल के भीतर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को 1करोड़ 70 लाख दिए हैं नई टिहरी चंबा कोटी कॉलोनी में पार्किंग का निर्माण विधायक ने कहा की 15 साल से टिहरी विधानसभा में एक भी विकास का खाका नहीं खींचा गया तेरी विधानसभा के गरीब निर्धन असहाय विधवा महिलाओं की बालिकाओं को अपनी वेतन से 400 कन्याओं को मांग टीका दीया उन्होंने कहा कि नई टिहरी चंबा अभी योजनाओं के लिए 100 करोड़ की धनराशि का प्रधान कोटी कलोनी खेल अकादमी को एवरेस्ट विजेता दिनेश रावत के नाम दिया टिहरी झील विकास मेले के लिए प्रतिवर्ष 300 की धनराशि का प्रविधान किया टिहरी बांध विस्थापितों के लिए नगर के भवनों दुकान की रजिस्ट्री के लिए 6 करोड़ की धनराशि स्वीकृत विधायक ने कहा कि कोटी कॉलोनी में हेलीपैड चार करोड़ की लागत से निर्माण कार्य करवाया कोटी से देहरादून हेली सेवा आरंभ की गई उन्होंने कहा कि टिहरी झील के किये 12सौ करोड़ स्वीकृत टिहरी शहर को मसूरी नैनीताल की तर्ज पर यहां पर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना होगा इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका के सभासद विजय कठैत पूर्व प्रमुख जालीदार बेबी असवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष जाखणीधार उदय रावत कुसुम चौहान अबरार अहमद मीडिया प्रभारी रवि सेमवाल सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सरकार के 3 साल पूरे:15 साल से टिहरी विधानसभा में एक भी विकास का खाका नहीं खींचा गया ,धन सिह नेगी