कोरोना वायरस क्या इस समय रेस्टोरेंट या होटल में जाकर खाना सुरक्षित है?
जहां ज़्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाना इस समय खतरे से खाली नहीं है, फिर चाहे वो ऑफिस हो, कॉलेज, जिम, स्कूल या फिर क्लब हो। ये वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में आपके मन में एक ख्याल जरूर आएगा कि क्या आपको बाहर खाना खाने जाना चाहिए या नहीं?
कोरोना वायरस: क्या इस समय रेस्टोरेंट या होटल में जाकर खाना सुरक्षित है? जानिए यहां नॉवेल कोरोना वायरस एक काफी खतरनाक वायरस के रूप में सामने आया है। लगभग सभी देशों की सरकारें इस प्रयास में जुट चुकी हैं कि किसी ना किसी तरीके से वे अपने देश की आबादी को इस बीमारी से बचा सकें। जहां ज़्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाना इस समय खतरे से खाली नहीं है, फिर चाहे वो ऑफिस हो, कॉलेज, जिम, स्कूल या फिर क्लब हो। ये वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में आपके मन में एक ख्याल जरूर आएगा कि क्या आपको बाहर खाना खाने जाना चाहिए या नहीं? क्या इस समय किसी रेस्टोरेंट या होटल में जाना सेफ होगा या नहीं?
याद रखें कि ये बीमारी हवा के जरिए नहीं बल्कि सरफेस के जरिए फैल रही है। यानी संक्रमित व्यक्ति को छूने से फैल रही है। अगर बात करें बाहर रेस्टोरेंट्स में खाना खाने की तो हो सकता है कि हाइजीन की कमी या लापरवाही के चलते वहां संक्रमित व्यक्ति आपके संपर्क में आ जाए या फिर वहां सरफेस जैसे कुर्सी, टेबल, बर्तनों पर संक्रमण हो,जो आपको संक्रमित कर दे।
लेकिन फिलहाल तो इस मामले में कोई सबूत सामने नहीं आया है कि बाहर खाना खाने से बीमारी फैलेगी या नहीं। इसलिए आप चाहें तो अच्छी क्वालिटी और हाइजीन वाले रेस्त्रा में भोजन का आनन्द ले सकते हैं।
साफ सफाई में खाना तैयार होना और सही तरीके से पका हुआ खाना
मुख्य बात ध्यान रखने वाली है ये है कि किसी भी किस्म की लापरवाही बरतने में हमारा ही नुकसान होगा। इस समय जितना सार्वजनिक क्षेत्रों से दूरी बनाई जाए उतना ही अच्छा है। हालांकि, इस बात का ख्याल रेस्तरां के मालिक और वहां काम करने वाले लोगों को भी रखना होगा कि वे बार-बार अपने हाथो को धोएं और जितनी हो सके उतनी सफाई रखें। जहां भी लोगों का आना जाना बना रहता हैं उन जगहों पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल और साफ सफाई बरकरार रहे।
अच्छे और सवच्छ हाथो से खाना परोसना
पीक ऑवर्स के दौरान जितना हो सके बाहर का खाना और रेस्तरां की भीड़ से बचना बेहतर है। न्यूट्रिशनिस्ट्स का कहना है कि बाहर खाना कोई परेशानी नहीं है। परेशानी केवल आस पास के रेस्तरां में मौजूद लोगों की हाइजीन की है। ठीक रहने के लिए कच्चे खाने और गंदगी से बचना बहुत आवश्यक है।