नई टिहरी, विकास के तीन सालः बाते कम काम ज्यादा थीम पर प्रदेश सहित जनपद की सभी 06 विधानसभाओं में आगामी 18 मार्च को सम्बन्धित क्षेत्र के विधायकों की अध्यक्षता में कार्यक्रमों का आयोजन नियत किया गया है। आज प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगम ने विधानसभावार नियुक्त आयोजन समिति के सदस्य/सचिवों के कार्यो/तैयिारियों की समीक्षा जिला कार्यालय से वीडियोंकाॅन्फ्रन्सिंग के माध्यम से की। जिलाधिकारी ने सभी सदस्य/सचिवों को योजनाओं के तहत धरातलीय कार्यो से सम्बन्धित आकड़ों को अद्यतन व व्यवस्थित ढंग से रखने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी से अपडेट रहने के निर्देश दिये हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभान्वितों एवं आमजन को दी जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे विधानसभावार आंकड़ों का बारीकी से विषलेषण करते हुए सम्बन्धित विधायक के साथ बैठक हेतु तिथि निर्धारित कर लें। विधायक के साथ बैठक के उपरान्त विषयवस्तु के क्रियान्वयन को अन्तिम रुप दिया जाय।
वीसी में सीडीओ अभिषेक रुहेला, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, उपजिलाधिकारी फिंचाराम चैहान, डीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी एवं अपर संख्याधिकारी धारा सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा: समिति के सदस्य/सचिवों के कार्यो/ तैयारियों की समीक्षा