सावधानियां:कोरोना वायरस के खतरे को भापते हुए डीएम टिहरी में करी अग्रिम तैयारियां

नई टिहरी जिलाधिकारी डाॅ. वी. षणमुगम ने जनपद क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की सम्भावित वृद्वि के दृष्टिगत कोरोनटीन/आईसोलेशन वार्ड स्थापित किये जाने के उद्देश्य से जनपद क्षेत्रांतर्गत भवनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-34 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक अधिग्रहित किया है। अधिग्रहित भवनों में राजकीय नर्सिंग काॅलेज सुरसिंहधार, कोटी काॅलोनी स्थित 7 ईको हॉट्स एवं किचन भवन, साहसिक खेल आकादमी छात्रावास भवन एवं छात्रावास, गांगा रिर्जाट जीएमवीएन मुनिकीरेती, राजकीय इण्टर कालेज घुमेटीधार, राजकीय इण्टर कालेज छाम कण्डीसौड, राजकीय इण्टर कालेज कीर्तिनगर अध्यापक हाॅस्टल, विवेकानन्द इण्टर कालेज बलेश्वर, राजकीय स्नातक महाविद्यालय लम्बगांव तथा चिकित्साधिकारी हास्टल महिला/पुरुष कीर्तिनगर शामिल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अधिग्रहित किये गये भवनों को अग्रिम ओदशो तक कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी गढ़वाल को हस्तगत किये गये है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को इन भवनों का निरीक्षण कर भवनों में आवश्यक सुविधायें/उपकरण/व्यवस्थायें पूरी करते हुए प्रत्येक भवन हेतु चिकित्साधिकारी एवं कार्मिकों की तैनाती के निर्देश दिये है।


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image