गैरसैण
प्रश्नकाल में महाकुम्भ-2021 की तैयारी को लेक।र सरकार का आश्वासन
कुम्भ के दौरान उत्पन्न होने वाले कूड़े के निस्तारण की होगी समुचित व्यवस्था
सम्पूर्ण कुम्भ के दौरान 10करोड़ श्रद्धालुओं के आने की है उम्मीद
विधायक काज़ी निजामुद्दीन के प्रश्न पर मंत्री मदन कौशिक ने जवाब दिया
एनजीटी के मानकों के हिसाब से कूड़ा निस्तारण की योजना बना रही सरकार
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट योजना पर भी सरकार काम कर रही है-कौशिक