टिहरी चंबा ऋषिकेश राष्ट्रीय राज्य मार्ग में ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत दिखोलगांव में सड़क निर्माण में पुस्ता टूटने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब ग्रामीणों को अपने मकान का खतरा उत्पन्न हो गया है। आपको बता दें कि इन दिनों सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। विगत रात्रि बारिश के कारण सड़क के किनारे पुस्ता टूट गया। इससे साफ पता चलता है कि ऑल वेदर रोड में सुरक्षा दीवार किस मानक से बन रही है जो सर्दी की बारिश ही नहीं झेल पाई है जब बरसात की लगातार बारिश होगी उस समय इन पुस्तकों का क्या हालत होगी इससे साफ जाहिर होता है की इन पुस्तो कितनी गुणवत्ता का कार्य हो रहा है इन निर्माण कार्यों को देखने वाला कोई नहीं है ऑल वेदर के ठेकेदार मानकों को ताक में रखकर घटिया पुस्तो का निर्माण किया जा रहा है ।अब वहां पर भवनों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में भी कार्यदाई संस्थाओं को अवगत कराया गया था कि पुस्ते का निर्माण सही ढंग से किया जाए उन्होंने पुस्तो मैं मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया जिस कारण पुस्ता गिर गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से संबोधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ऑल वेदर रोड: मानकों को ताक में रखकर घटिया पुस्तो का निर्माण किया जा रहा ।