ऑल वेदर : बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर अभी भी काम पूरा नहीं हुआ

ऋषिकेश 
से शुरू होती हुई चार धाम के लिए बन रही है ऑल वेदर रोड ज्यादातर काम हो चुका है लेकिन यात्रा में अभी भी हो रही है बहुत परेशानियां
ऑल वेदर रोड का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है लेकिन बहुत सी ऐसी जगह है जहां पर अभी भी काम पूरा नहीं हुआ है 2 साल में पूरा करने का वादा कर सरकार अब इस काम की समीक्षा कर रही है लेकिन यह काम अभी भी अधूरा ही पड़ा है कितनी बार केंद्र से समीक्षाएं हो चुकी है लेकिन कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है यात्रा में कठिनाइयों का सामना करते हुए एक पूरा साल निकाल चुके हैं घंटों के जाम में फंसे होने के बाद लोग किसी तरह अपने घर पहुंचते हैं
ऑल वेदर रोड का काम एक खानापूर्ति ही माने तो शायद सही यही होगा क्योंकि ऐसा कुछ भी विशेष नहीं हुआ जो ऑल वेदर रोड के लिए माना जाता था पहाड़ों की साइड कटिंग कर जाल से पत्थर के दीवार करने से लैंडस्लाइडिंग नहीं रुकेगी उन दीवारों की ऊंचाई ज्यादातर जगहों पर कम है जिसकी वजह से पहाड़ों से गिरने वाले पत्थर सीधे रोड पर ही आएंगे और साधारण से डामर से सड़के बनाई गई है उसमें कुछ विशेष तरह का रबड़ या अन्य किसी तरह की विशेष तकनीक नहीं अपनाई गई है सड़कों के किनारे लोहे के वेरीकेट के अलावा ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला ऑल वेदर रोड एक अच्छा प्रोजेक्ट था लेकिन इसे साधारण सा बनाकर खानापूर्ति की गई है


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image