गैरसैण
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण बनाई जा रही झील का निरीक्षण किया
ये झील रामगंगा और डोबरीया घाट के संगम पर बनाई जा रही है
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कृत्रिम झील के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया
स्थानीय विधायक और परियोजना से जुड़े अधिकारी भी मौके पर रहे
गैरसैण में भविष्य की पानी की जरूरतें देखते हुए झील बनाई जा रही है
ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद इसकी जरूरत और बढ़ गई है
गैरसैण क्षेत्र में पानी की मौजूदा किल्लत भी इस झील निर्माण से दूर हो सकेगी