निरीक्षण : पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र पुलिस कार्यालय का वर्षिक निरीक्षण किया गया

नई टिहरी  
 अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय नई टिहरी का वर्षिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा अभिवादन किया गया, जिसमें सलामी में नियुक्त बिगुलर को नगद रिवार्ड दिया।तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय की  प्रत्येक शाखा महिला हैल्प लाईन, जिला नियन्त्रण कक्ष (डायल 112, 1090), गोपनीय कार्यालय, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  कार्यालय, अभिसूचना कार्यालय , प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा , डी0सी0आर0बी0 शाखा विशेष जांच प्रकोष्ठ व विदेश  ब्रान्च अभिसूचना का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया* जिसमें *सभी शाखा प्रभारियों को रिकार्ड को मैन्टेन करने , सूचनाओ को समय से प्रेषित करने, पेन्शनर्स को समय-समय पर मिलने वाली सुविधाओं/लाभ से अवगत कराने,  शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने एवं आवेदक को कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश देने के साथ-साथ समस्त कर्मचारियो को वार्षिक चिकित्सा परीक्षण कराने हेतु निर्देशित करते हुए स्वयं को स्वस्थ रखने हेतु नियमित रूप से व्यायाम करने हेतु कहा गया। पुलिस  कार्यालय के समस्त शाखाओं के अभिलेखों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये ।*
          तदोपरान्त *पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कोतवाली नई टिहरी का वर्षिक निरीक्षण किया* गया, *प्रभारी निरीक्षक चन्दन सिंह चौहान  द्वारा अभिवादन किया गया* तत्पश्चातथाना परिषर की साफ-सफाई, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी बैरक , आगंतुक कक्ष , सीसीटीएनएस कक्ष, थाने मे लगाये गये सीसीटीवी, थाने के समस्त महत्वपूर्ण  रजिस्टर, अस्लाहो एवं आपदा संबंधी उपकरणो का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया* तथा आपदा उपकरणो को चलाकर देखा गया। इस अवसर पर *पुलिस महानिरीक्षक  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी  को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये* । इसके उपरान्त कोतवाली में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया एवं *उन्हें ड्यूटी को सतर्कता से करने एवं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने से   उच्चाधिकारियों को अवगत करने हेतु निर्देशित किया गया ।* 
           इस अवसर पर *डॉ योगेन्द्र सिह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  टिहरी गढवाल, श्री उत्तम सिह नेगी  अपर पुलिस अधीक्षक, श्री धन सिह तोमर क्षेत्राधिकारी सदर, श्रीमती जुही मनराल क्षेत्राधिकारी  टिहरी, श्री विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार, श्री रमेश सजवाण निरीक्षक अभिसूचना, श्री रविन्द्र यादव प्रभारी डीसीआरबी,  श्री चन्दन सिह चौहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी एवं  समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।*


Popular posts
कोरोना को हरायेगे: टिहरी विधायक ने स्प्रे मशीन सोडियम हाइपो क्लोराइट का किया वितरण
Image
युवा मोर्चा की वर्चुअल रैली संपन्न: टिहरी जनपद में वर्चुअल संपन्न हुई मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया
Image
कोरोना से जंग: नगरपालिका चंबा ने किया बाजारों में सैनिटाइजेशन
Image
कोरोना से जंग की तैयारी:नर्सिंग कॉलेज मैं सभी व्यवस्थाएं स्थापित होने के उपरांत कोरोना पॉजिटिव मामले एवं कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की देखरेख मैं आसानी हो सकेगी, जिलाधिकारी
Image
हरेला: हरेला पर्व में पौधरोपण केवल फ्रॉम मल्टी तक सीमित ना रहे, जिलाधिकारी
Image