चम्बा (टिहरी )पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अजय रौतेला द्वारा किया गया पुलिस लाईन चम्बा का वार्षिक निरीक्षण, जनपद के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का लिया गया सम्मेलन, दिये आवश्यक दिशा- निर्देश।
अजय रौतेला पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाईन चम्बा टिहरी गढवाल का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में आयोजित परेड की सलामी ली गयी एवं परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में जनपद के समस्त उच्चाधिकारी एवं समस्त निरीक्षक कोतवाली/थानाध्यक्ष/पुलिस लाईन कर्मचारी/पुलिस आफिस स्टाफ/फायर/वायरलैस एवं थाना के कर्मचारियो सहित 106 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। परेड में उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों से फुटड्रिल एवं शस्त्र कवायद करायी गयी। साथ ही समस्त थानाध्यक्षो से बलवा ड्रिल की कार्यवाही करायी गयी।* इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाईन चम्बा के मनोरंजन गृह, व्यायामशाला, भोजनालय, शस्त्रागार, सीपीसी कैन्टीन, परिवहन शाखा एवं स्टोर का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय में अभिलेखों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया।इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाईन में AER एवं CER कर रहे पुलिस कर्मियों के किट का भी निरीक्षण किया गया।* इसके पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक/समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी /थानाध्यक्षो/कार्मिको का सम्मेलन लिया गया, जिसमे सभी अधिकारी/कार्मिको को वर्तमान मे फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में एलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया तथा वायरस से बचाव संबंधी पहलुओ पर कार्यवाही करने हेतु कहा गया एवं स्वयं को भी सुरक्षित रखने हेतु कहा गया। तदोपरान्त समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियो की अपराध संबंधी गोष्ठी ली गयी, जिसने अपराध पर नियंत्रण करने तथा पूर्व मे घटित अपराधो का तत्काल निस्तारण कराते हुए अपराधियो को मा0न्यायालय मे अभियोगो की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया तथा जनपद में लम्बित विवेचना, वांछित अपराधियों के सम्बन्ध में जानकारी कर वैधानिक कार्यवाही करने, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने, साइबर संबंध अपराधो के संबंध मे आम जनमानस को सतर्क करने,शीघ्रता से विवेचनाओं के निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, डॉ0 उत्तम सिह नेगी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल, श्रीमती जुही मनराल क्षेत्राधिकारी टिहरी धन सिह तोमर क्षेत्राधिकारी सदर, प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, श्री विपिन कुमार पुलिस उपाधीक्षक संचार सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा एवं जनपद के समस्त थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण : पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाईन चम्बा टिहरी का निरीक्षण किया